जटिल बीमारी से पीड़ित महिला की जेएनएम के चिकित्सकों ने बचायी जान

कल्याणी के जेएनएम अस्पताल के चिकित्सकों ने एक जटिल बीमारी से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:52 AM

कल्याणी. कल्याणी के जेएनएम अस्पताल के चिकित्सकों ने एक जटिल बीमारी से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है. इस महिला मरीज को एक दुर्लभ जन्मजात असामान्यता भी थी, जिसे ”साइटस इन्वर्सस टोटेलिस” कहा जाता है. बहुत से लोगों ने यह नाम नहीं सुना होगा. यह एक जन्म दोष है. औसतन, 10 लाख लोगों में से एक से भी कम में इस प्रकार का दोष होता है. मरीज शरीर में सब कुछ उल्टा लेकर पैदा होता है. हालांकि यह सोचना आश्चर्यजनक है, लेकिन यह सच है. उदाहरण के लिए, हृदय मानव छाती की बायीं ओर माना जाता है. लेकिन इस मामले में दिल छाती के दाहिनी ओर होता है. यहां तक कि, कोलन, लीवर और अन्य अंग भी उलट जाते हैं. ऐसी ही दुर्लभ शारीरिक संरचना वाली एक मरीज नदिया जिला के चाकदा में मिली. कल्याणी कॉलेज ऑफ मेडिसिन और जेएनएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों के एक समूह ने उनके शरीर पर कोलन कैंसर की सफल सर्जरी करके एक मिसाल कायम की. गत गुरुवार को हुई इस सर्जरी के बाद मरीज फिलहाल स्वस्थ है. सरकारी अस्पताल में यह इलाज निशुल्क पाकर मरीज व उसके परिजन खुश हैं. नदिया जिला के चाकदा निवासी 62 वर्षीया आरती गुहा चौधरी पेट दर्द और एनीमिया की समस्या लेकर मेडिकल कॉलेज आयी थीं. प्रारंभिक जांच के दौरान सर्जन पीके मोहंत को मरीज के शरीर की दुर्लभ संरचना समझ में आयी. ढाई घंटे के बाद सात डॉक्टरों की एक टीम ने उनके कोलन कैंसर की दुर्लभ सर्जरी की. डॉक्टरों ने कहा : यह सर्जरी शारीरिक जटिलताओं वाली उक्त मरीज के लिए बहुत जोखिम भरी थी. वह फिलहाल स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version