– शिक्षक नियुक्ति घोटाले में इडी ने पेश की चार्जशीट
कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये नौवीं से 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की हुईं नियुक्तियों में घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की. करीब 300 पन्नों की मूल चार्जशीट में 100 से अधिक आरोपी बनाये गये हैं. आरोपियों की सूची में एसएससी के पूर्व सलाहकार शांतिप्रसाद सिन्हा, घोटाले में बिचौलिये की भूमिका निभाने के आरोपी प्रसन्न राय का नाम भी है. इडी की ओर से आशंका जतायी गयी है कि 11वीं व 12वीं कक्षा में शिक्षक की नौकरी पाने वाले अयोग्य अभ्यर्थियों की संख्या करीब 1120 है, जबकि नौवीं व 10वीं के लिए नियुक्त किये गये शिक्षकों में अयोग्य अभ्यर्थियों की संख्या करीब 946 है. इडी ने चार्जशीट में यह भी दावा किया है कि इस घोटाले में बिचौलिये की भूमिका निभाने वालों की संख्या भी काफी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मूल चार्जशीट के अलावा करीब 17 हजार से अधिक पन्नों के दस्तावेज भी अदालत को सौंपे हैं.