27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडवेश्वर में संग्रामी संयुक्त मंच ने निकाली धिक्कार रैली

पांडवेश्वर ब्लॉक सीडीपीओ ऑफिस में ज्ञापन देने जा रहे आगंनबाड़ी कर्मचारियों पर हमले के खिलाफ बुधवार को संग्रामी संयुक्त मंच ने धिक्कार रैली निकाली. पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर से निकली रैली फूलबागान मोड़ दुर्गा मंदिर के पास जाकर खत्म हुई.

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर ब्लॉक सीडीपीओ ऑफिस में ज्ञापन देने जा रहे आगंनबाड़ी कर्मचारियों पर हमले के खिलाफ बुधवार को संग्रामी संयुक्त मंच ने धिक्कार रैली निकाली. पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर से निकली रैली फूलबागान मोड़ दुर्गा मंदिर के पास जाकर खत्म हुई. रैली में संगठन के प्रदेश संयोजक भास्कर घोष, अनिरुद्ध भट्टाचार्य, शिवम तिवारी व अन्य नेतागण मौजूद रहे. धिक्कार रैली में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ विभिन्न जिलों से संग्रामी संयुक्त मंच के करीब 500 सदस्य शामिल हुए. रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारी बीमार हो गया, जिसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. भास्कर घोष ने बताया कि आइसीडीएस कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत 16 मई को पांडवेश्वर ब्लॉक सीडीपीओ ऑफिस में ज्ञापन देने जा रहे थे. तभी आरोप के अनुसार तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गये थे. इस बाबत आंगनबाड़ी कर्मचारियों की थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, तो कोर्ट का सहारा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें