13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ताजपुर बंदरगाह परियोजना का पुनर्मूल्यांकन करेगी

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने संकेत दिया कि कंपनी अभी भी पश्चिम बंगाल में मेगा ताजपुर बंदरगाह में दिलचस्पी रखती है.

कोलकाता. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने संकेत दिया कि कंपनी अभी भी पश्चिम बंगाल में मेगा ताजपुर बंदरगाह में दिलचस्पी रखती है. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर परियोजना फिर से बोली के लिए आती है, तो वह परियोजना के लिए अपनी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने को तैयार है. जेएसडब्ल्यू समूह पिछले निविदा दौर में सफल बोलीदाता नहीं बन सका था, और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) अक्तूबर 2022 में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरा था, और कंपनी को एक आशय पत्र (एलओआईए) सौंपा गया था. हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर 2023 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में कहा कि बंदरगाह के विकास के लिए जल्द ही एक निविदा शुरू की जायेगी. इसके बाद गहरे समुद्र वाली इस बड़ी बंदरगाह परियोजना को लेकर अनिश्चितता के बादल छा गये. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ अरुण माहेश्वरी ने बताया, ””””हम अपनी रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन करेंगे. पहले, जब हमने बोली लगायी थी, तो यह दो-तीन साल पहले की बात है.”””” वे सीआइआइ यंग इंडियंस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें