रैंकिंग में जेयू दूसरे व सीयू चौथे स्थान पर

इंजीनियरिंग संस्थानों में पश्चिम बंगाल से आइआइटी, खड़गपुर को पांचवां, जादवपुर यूनिवर्सिटी को 12वां, एनआइटी दुर्गापुर को 44वां और आइआइइएसटी, शिवपुर को 49वां स्थान मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:47 AM

नयी दिल्ली/कोलकाता. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार ‘नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024’ (एनआइआरएफ 2024) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास लगातार छठे वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को रैंकिंग के नौवें संस्करण की घोषणा की. इंजीनियरिंग संस्थानों में पश्चिम बंगाल से आइआइटी, खड़गपुर को पांचवां, जादवपुर यूनिवर्सिटी को 12वां, एनआइटी दुर्गापुर को 44वां और आइआइइएसटी, शिवपुर को 49वां स्थान मिला है. मैनेटमेंट संस्थान में आइआइएम, कलकत्ता पांचवें स्थान पर है. राज्य विश्वविद्यालयों में जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता को दूसरा और कलकत्ता विश्वविद्यालय को चौथा स्थान मिला है. शीर्ष 10 कॉलेजों में राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता और सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता शामिल हैं. देश के शीर्ष पांच लॉ कॉलेजों में द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version