आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

रोपियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को भादवि की धारा 306/ 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 8:10 PM

दुर्गापुर.

कोकओवन थाना की पुलिस ने एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके छोटे भाई गोपाल दास , मां पद्मा व बहन चंपा को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को भादवि की धारा 306/ 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो दो दिन पहले उक्त थाना क्षेत्र के नडीहा के पश्चिम बागदीपाड़ा के एक आवास में युवक का फंदे से झूलता शव पाया गया था. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच बीते कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. आशंका है कि गोपाल दास अपनी मां व बहन के साथ मिल कर बड़े भाई पर मानसिक दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर उसने जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version