बर्दवान अस्पताल में डॉक्टरों का धरना
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुई घटना को लेकर डॉक्टरों का गुस्सा नहीं थम रहा है. पूर्व बर्दवान के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी इमरजेंसी वार्ड के बाहर जूनियर डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया.
बर्दवान/पानागढ़.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुई घटना को लेकर डॉक्टरों का गुस्सा नहीं थम रहा है. पूर्व बर्दवान के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी इमरजेंसी वार्ड के बाहर जूनियर डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया. तख्तियां व बैनर लेकर आरजी कर की घटना पर जोरदार प्रतिवाद जताया गया. प्रदर्शन के चलते अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहीं. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने आरजी कर अस्पताल की लेडी डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा कड़ी करने की मांग की. बर्दवान अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं. उत्तर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक को दरिंदगी के बाद मौत के घाट उतार दिया गया. मामले में एक सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक जब कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ ऐसी वीभत्स घटना हो सकती है, तो शिल्पांचल व अन्य क्षेत्रों की बात ही छोड़ दीजिए.धरना प्रदर्शन से अस्पताल की ओपीडी सेवाएं ठप रहीं. हालांकि आपातकालीन विभाग की चिकित्सीय सेवा जारी रही. प्रदर्शनकारियों ने बर्दवान अस्पताल में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की मांग की, ताकि ऐसी घटना फिर कहीं ना हो. आरजी कर की घटना से पूरे बंगाल के चिकित्सा क्षेत्र में उबाल है. बर्दवान अस्पताल में डॉक्टरों के गुस्से व उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है