West Bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में

West Bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है. नदी पार करने की लंबाई 520 मीटर है और प्रत्येक सुरंग का आंतरिक व्यास 5.55 मीटर है.

By Shinki Singh | March 5, 2024 6:44 PM

West Bengal :देशभर के लोगों को लंबे समय से हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो के उद्घाटन का इंतजार था. अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं. नदी के अंदर कैसे चलेगी मेट्रो इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों को देखते हैं…

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 11

बता दें कि हावड़ा मेट्रो स्टेशन से हुगली नदी पार करने में मेट्रो ट्रेन को एक मिनट से भी कम समय लगेगा और यह लोगों के लिए खास अनुभव रहेगा.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 12

एक बार यह रूट शुरू हो जाएगा तो हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 13

फिलहाल कोलकाता में ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेक्टर V और फूलबागान के बीच 6.97 किमी की छोटी दूरी तय करती है.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 14

हालांकि, उद्घाटन के बाद हुगली नदी के नीचे, सेक्टर V से हावड़ा तक की दूरी मेट्रो द्वारा केवल 27 मिनट में तय की जा सकेगी.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 15

यह अंडरवॉटर मेट्रो हावड़ा और कोलकाता को आपस में जोड़ेगा. इसमें कुल छह स्टेशन हैं, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं.

West bengal : कैसा दिखेगा कोलकाता का अंडरग्राउंड मेट्रो जानें, बस एक क्लिक में 16

कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-इस्प्लेनेड सेक्शन बेहद खास है, क्योंकि यह भारत का पहला अंडरवॉटर टनल है जो नदी के अंदर है.

Next Article

Exit mobile version