बीरभूम के सिउड़ी में भाजपा के हाथ से निकली कदिंधा ग्राम पंचायत

पंचायत क्षेत्र में भाजपा ने नौ और तृणमूल ने आठ सीटें जीती थी. नौ सीटों के साथ भाजपा ने पंचायत का बोर्ड गठित किया था. लेकिन आज भाजपा के उप-प्रधान और एक सदस्य के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाने से उक्त ग्राम पंचायत तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में आ गयी.

By Shinki Singh | June 10, 2024 6:15 PM
an image

बीरभूम, मुकेश तिवारी : लोकसभा चुनाव के बाद बीरभूम की दोनों संसदीय सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा. इसके साथ ही भाजपा में टूट चालू हो गयी है. सोमवार को सिउड़ी की कदिंधा ग्राम पंचायत भाजपा के हाथ से निकल गयी. उक्त ग्राम पंचायत में भाजपा के उप-प्रधान समेत अन्य सदस्य अपनी पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गये. सिउड़ी से तृणमूल विधायक विकास रायचौधरी ने पाला बदल कर आये सदस्यों को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया. अब तक इस ग्राम पंचायत पर भाजपा का कब्जा था, पर अब तृणमूल का कब्जा हो गया है.

Mamata Banerjee : सागरिका घोष ने कहा, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का ममता बनर्जी ने किया सांकेतिक विरोध

पंचायत क्षेत्र में भाजपा ने नौ और तृणमूल ने आठ सीटें जीती थी

बताया गया है कि इस पंचायत क्षेत्र में भाजपा ने नौ और तृणमूल ने आठ सीटें जीती थी. नौ सीटों के साथ भाजपा ने पंचायत का बोर्ड गठित किया था. लेकिन आज भाजपा के उप-प्रधान और एक सदस्य के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाने से उक्त ग्राम पंचायत तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में आ गयी. भाजपा के उप-प्रधान वरुण अंकुर ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को देख कर ही वह और एक अन्य सदस्य तृणमूल में आ गये हैं.

Lok Sabha Election 2024 Result : यूपी में सपा का कमाल, बंगाल में ममता बनर्जी ने दिखाया दम, जानें अंतिम चुनाव परिणाम

आरोपियों से पूछताछ के बाद आग्नेयास्त्र बरामद

बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाने की पुलिस ने रिमांड में दो आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके ठिकानों से अवैध आग्नेयास्त्र जब्त किये. बताया गया है कि उक्त थाना क्षेत्र के पदुमा इलाके से गत शुक्रवार को डकैती के इरादे से जुटे दो बदमाशों को एक देसी तमंचा व नौ राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया था. उनके नाम निखिल बागदी व शेख यासीन उर्फ डालू बताये गये हैं. कोर्ट से दोनों आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. उसके बाद आरोपियों के बताये ठिकाने से पुलिस ने फिर एक पाइप गन, एक पिस्तौल व दो राउंड गोली बरामद किये.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

Exit mobile version