पश्चिम बंगाल : कोर कमेटी में काजल शेख शामिल नहीं, बीरभूम में बमबाजी, कई घायल

घटना में दोनों पक्षों के करीब सात-आठ लोग घायल हो गये. इसके अलावा बमबाजी और फायरिंग की भी घटना सामने आई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है.

By Shinki Singh | January 25, 2024 6:21 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के कालीघाट आवास पर बीरभूम जिला कोर कमेटी को लेकर हुई बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नौ सदस्यों की जगह पांच सदस्यों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी. पुरानी कोर कमेटी को रद्द कर दिया गया. इस कोर कमेटी में बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख को शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद बुधवार देर रात बीरभूम जिले के नानूर में हिंसा देखने को मिली. आरोप है कि हिंसा काजल शेख तथा अनुब्रत मंडल के समर्थकों के बीच हुई.

घटना के दौरान कई लोग घायल

घटना में करीब एक दर्जन समर्थक घायल हुए हैं. मारपीट और हिंसा के दौरान जमकर बमबाजी भी हुई. इलाके में उत्तेजना व तनाव बढ़ने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है. रात से ही नानूर क्षेत्र में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम है. बताया जाता है कि कोर कमेटी की घोषणा होते ही नानूर के नहिना गांव एक बार फिर से तृणमूल की गुटबाजी चरम पर है. काजल शेख और अनुब्रत मंडल के गुटों के समर्थकों पर एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. घटना में दोनों पक्षों के करीब सात-आठ लोग घायल हो गये. इसके अलावा बमबाजी और फायरिंग की भी घटना सामने आई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है.

Also Read: कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन ! बंगाल में भाजपा काे अकेले ही मात देने का किया ऐलान
बीरभूम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के वन हाटग्राम पंचायत के हस्तीकंदा मोड़ पर एक परित्यक्त मकान के अंदर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. वहां से 400 स्टिक वाले 16 बैग से कुल छह हजार चार सौ पीस जिलेटिन छड़ें बरामद की गयीं. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

Also Read: कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन ! बंगाल में भाजपा काे अकेले ही मात देने का किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version