10 जुलाई को रायगंज, मानिकतला, राणाघाट दक्षिण व बागदा में होना है उपचुनाव
संवाददाता, कोलकाता
आगामी 10 जुलाई को राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये. पार्टी ने कोलकाता के मानिकतला निर्वाचन क्षेत्र से कल्याण चौबे भट्टाचार्य, उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज सीट से मानस कुमार घोष, नदिया जिले की राणाघाट दक्षिण (सुरक्षित) सीट से मनोज कुमार विश्वास और बागदा (सुरक्षित) सीट से बिनय कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है. बताया गया है कि मनोज कुमार विश्वास और बिनय कुमार विश्वास दोनों मतुआ समुदाय से हैं. इनकी संख्या राणाघाट दक्षिण और बागदा में काफी है. ये दोनों सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी, राणाघाट-दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी, मानिकतला से सुप्ति पांडे और बागदा से मधुपर्णा ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गौरतलब है कि कृष्ण कल्याणी रायगंज, मुकुटमणि राणाघाट दक्षिण और विश्वजीत दास बागदा से भाजपा विधायक थे. चुनाव जीतने के कुछ महीनों बाद कृष्ण कल्याणी व विश्वजीत दास तृणमूल में शामिल हो गये थे, जबकि मुकुट मणि अधिकारी लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए थे. इन तीनों ने लोकसभा चुनाव के पहले विधायक पद से इस्तीफा दिया था, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. हालांकि, मानिकतला विधानसभा सीट वर्ष 2022 में पूर्व मंत्री साधन पांडेय के निधन से रिक्त हुई थी.
निर्वाचन आयोग ने 10 जून को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी. मतगणना 13 जुलाई को होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है और 26 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है