भाजपा नेता ने मामला लिया वापस, मानिकतला में उपचुनाव का रास्ता साफ
मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव को चुनौती देते हुए दायर मामले को भाजपा नेता कल्याण चौबे ने वापस ले लिया. न्यायाधीश जय सेनगुप्त ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया. इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने को लेकर अब कोई कानूनी अड़चन नहीं रही.
कोलकाता.
मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव को चुनौती देते हुए दायर मामले को भाजपा नेता कल्याण चौबे ने वापस ले लिया. न्यायाधीश जय सेनगुप्त ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया. इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने को लेकर अब कोई कानूनी अड़चन नहीं रही. 2021 में हुए चुनाव की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कल्याण चौबे ने हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया था. अब यह मामला अदालत में विचाराधीन था. इस क्षेत्र से विधायक साधन पांडे के निधन के बाद से यह सीट खाली पड़ी थी. कानूनी जटिलता के कारण यहां उपचुनाव नहीं हो पा रहा था. जबकि नियम के मुताबिक, छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना जरूरी है. लेकिन इस क्षेत्र के लिए ऐसा नहीं हुआ. मामला वापस लेने पर अब यहां चुनाव का रास्ता साफ हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है