श्रमिक असंतोष के कारण कमरहट्टी जूट मिल हुई बंद
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक और मालिकों के बीच असंतोष के कारण एक और जूट मिल बंद हो गयी.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक और मालिकों के बीच असंतोष के कारण एक और जूट मिल बंद हो गयी. बुधवार को कमरहट्टी जूट मिल बंद होने से यहां काम करनेवाले करीब तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. हालांकि प्रबंधन के तरफ से मिल बंद होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. जूट मिल के श्रमिकों का कहना है कि मिल अधिकारी लंबे समय से श्रमिकों को ज्यादा उत्पादन देने का दबाव देकर उनपर अत्याचार कर रहे हैं. जरूरत से ज्यादा काम का लोड दिया जा रहा है. उनकी शिकायत यह है कि उन्हें ओवरटाइम करने के बाद भी ज्यादा उत्पादन के लिए मजबूर किया जाता है. इस वजह से मिल कर्मियों और श्रमिकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिल बंद होने के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जूट मिल गेट पर कमरहट्टी थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है