रेल हादसे में कंचनजंगा का गार्ड और मालगाड़ी का लोको पायलट की भी मौत
घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किये गये हैं. चार शवों की पहचान हो सकी है. मृतकों में कंचनजंगा के गार्ड आशीष डे व मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार शामिल हैं. मालगाड़ी के सहायक पायलट मोनु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
कोलकाता. घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किये गये हैं. चार शवों की पहचान हो सकी है. मृतकों में कंचनजंगा के गार्ड आशीष डे व मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार शामिल हैं. मालगाड़ी के सहायक पायलट मोनु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अन्य मृतकों की पहचान कैलेब सुब्बा और शंकर मोहन दास के रूप में हुई है. शंकर मोहन दास कोलकाता के रहने वाले थे. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि दुर्घटना में सियालदह आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो पार्सल वैन, एक गार्ड बोगी और एक जनरल बोगी क्षतिग्रस्त हुई है. डे ने बताया कि जिन शवों की पहचान नहीं हो पा रही है वह सभी जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे. मृत लोको पायलट अनिल कुमार बिहार के बख्तियापुर के रहने वाले थे.
हादसे में ये हुए हैं घायल
पार्थ सारथी मंडल, माखन सेन, मनोज कुमार दास, छवि मंडल, तन्मय घोष, सुशील मंडल, श्रीकांत पात्रा, सुनक साहा, पवन दास, अजीत, शिवा मंडल, पुतुल मंडल, शक्ति विश्वास, मन कुमार विश्वास, विश्वनाथ शर्मा, अनूप दास, मिठू सिन्हा, अनीता दास, इंद्रजीत मंडल, राजकुमार बंटागिल, स्नेहा मंड, हसन शेख, रिपा घोष, रूपन घोष, गोपाल घोष, संपा पॉल, संधि सरकार, हसी बॉब, निताई पॉल, खुशी सरकार, चंडी सरकार, जिमी दत्ता, दिलदार हुसैन, शांतनु भुइया, सोहेल रियाल, स्मृति मंडल, रंजीत कुमार, बिलास मजूमदार, सुदेश लोहार, संजय पॉल, अरूप रॉय, सुरेश शेखर पांडा, बापी भौमिक, नशीबुल सेख, संजीव बैग और दो अज्ञात लोग हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है