कंचनजंगा एक्स. के यात्रियों को उपलब्ध कराया भोजन
मालदा स्टेशन पहुंचने पर कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे द्वारा भोजन-पानी के साथ चिकित्सा सेवा मुहैया करायी गयी
कोलकाता. मालदा स्टेशन पहुंचने पर कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे द्वारा भोजन-पानी के साथ चिकित्सा सेवा मुहैया करायी गयी. रेलवे डॉक्टरों की टीम और 50 से अधिक मेडिकल सहायकों की टीम यात्रियों की सेवा में जुटी रही. 22 स्काउट और गाइड के सदस्यों ने ट्रेन के विभिन्न बोगियों के 1,300 यात्रियों का खाने का पैकेट, जूस, केक, बिस्कुट के साथ पानी की बोतल दी. मौके पर मालदा के डीआरएम के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है