पानागढ़,मुकेश तिवारी : एक बार फिर कांकसा थाना इलाके के सरस्वतीगंज में हुए भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की हत्या का मामला गरमा गया है. शनिवार को मालानदिघी पुलिस फांडी का भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने घेराव कर जमकर विक्षोभ जताया. इस दौरान हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर 2018 में भाजपा के बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. एक बार फिर लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने इस मुद्दे को पुनः उजागर कर आज पुलिस फांडी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया है.
पुलिस के साथ भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प
इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प की भी घटना घटी. हालांकि पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की .लेकिन प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता गण पुलिस फांडी के समक्ष ही धरना पर बैठ गए. बताया जाता है की इस दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थित हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई. बताया जाता है की कांकसा के मालनदीघी के सरस्वती गंज के जंगल में भाजपा बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी का दावा है कि मुख्य आरोपी अभी भी लापता हैं. उनकी शीघ्र गिरफ्तारी और शांतिपूर्ण चुनाव की मांग को लेकर भाजपा ने आज मालानदिघी पुलिस फांडी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन जताया.
पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने किया प्रदर्शन
जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी नोक-झोंक और झड़प हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी के सामने धरना देना शुरू कर दिया. बीजेपी के बर्दवान संगठनात्मक जिले के किसान मोर्चा के महासचिव भागीरथ घोष ने तृणमूल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा, तृणमूल समूचे राज्य भर में आतंक फैला रहा है. 2018 में हमारे बूथ अध्यक्ष संदीप घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से मुख्य आरोपी लापता हैं. कुछ आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वे लोकसभा चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
West Bengal Breaking News Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर बंगाल के दौरे पर