संवाददाता, कोलकाता
महानगर के कसबा थाना क्षेत्र स्थित राजडांगा मेन रोड में एक्रोपोलिस मॉल में शुक्रवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग कहां व कैसे लगी, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस व दमकलकर्मियों का कहना है कि आग मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित फूडकोर्ट में लगी थी, जबकि मॉल में मौजूद लोगों के अलावा सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आग यहां एक बुक स्टोर में लगी थी, जो फैलकर पास के फूड कोर्ट को अपनी चपेट में ले ली. आग लगने के कारण पूरे मॉल में धुआं भर जाने से वहां मौजूद लोग आतंकित हो गये. आग आसपास की अन्य दुकानों में न फैले, इसलिए शुरुआत में ही मॉल के कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. आग लगने के बाद पूरे मॉल में भीषण गर्मी के साथ दमघोंटू धुआं भरने से वहां मौजूद कुछ लोग बीमार पड़ गये. फंसे लोगों को सीढ़ियों से, तो कुछ को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया.
इधर, आग लगने की सूचना पाकर 16 इंजनों के अलावा दो हाइड्रोलिक लैडर के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. मॉल के भीतर भरे धुएं को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मियों ने कांच की खिड़कियों को तोड़ना शुरू किया. शुक्रवार दोपहर को एक्रोपोलिस मॉल के खुले कुछ घंटे ही हुए थे कि अचानक 12 बजे मॉल में लगा फायर अलार्म बजने लगा. उसे सुन वहां मौजूद लोग मॉल से बाहर निकलने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि 20 मंजिली इस मॉल की चौथी मंजिल तक मॉल है. इसके अलावा ऊपरी मंजिलों पर कई कंपनियों के ऑफिस भी हैं.
तीसरी मंजिल पर एक जगह से तेज धुआं निकलते देखा गया. ऐसे में वहां मौजूद ग्राहक और कर्मी अपनी जान बचाने के लिए नीचे उतरने लगे. मॉल के अंदर काम करने वाले कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पास के गीतांजलि स्टेडियम में पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है