17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की ओर से किये जा रहे राहत कार्य पर रख रही हूं नजर : मुख्यमंत्री

उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के तटीय इलाकों में चक्रवात ‘रेमाल’ से हुए नुकसान पर मंगलवार को चिंता जतायी और कहा कि वह प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों पर नजर रख रही हैं. उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. सीएम ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं चक्रवात रेमाल के मद्देनजर सभी के सुरक्षित होने की कामना करती हूं और मृतकों के परिजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.’ उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यह मुश्किल वक्त जल्द ही खत्म हो जायेगा. उन्होंने चक्रवात के कारण परेशानी में फंसे लोगों की मदद करने वाले सभी व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राहत कार्यों पर करीब से नजर रख रही हैं. वह उन भाइयों और बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं, जो इस गंभीर स्थिति में लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. हम कामयाब होंगे. उल्लेखनीय है कि चक्रवात ‘रेमाल’ के कारण छह लोगों की मौत हो गयी है. राज्य के तटीय क्षेत्रों ने सोमवार को इस चक्रवात का दंश झेला और इससे राज्य में बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होने की खबर है. गौरतलब है कि इसे लेकर राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने 2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित किया है. प्रभावित क्षेत्र के 24 प्रखंड और 79 नगरपालिका वार्ड में लगभग 29,500 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें