खड़गपुर अस्पताल में महकमा शासक के नेतृत्व में हुई बैठक

पश्चिम मेदिनीपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर सारंगी ने बताया अस्पताल परिसर में बनाये गये नये भवन में 100 बेड की सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:52 AM

खड़गपुर. खड़गपुर महकमा अस्पताल में चिकित्सा सेवा में विस्तार के लिए महकमा शासक योगेश पाटिल अशोक राव की उपस्थिति में एक बैठक हुई, जिसमें अस्पताल के अधीक्षक धीमान बनर्जी, खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. मालूम हो कि यहां के लोगअस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर काफी समय से सवाल उठा रहे थे. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर सारंगी ने बताया अस्पताल परिसर में बनाये गये नये भवन में 100 बेड की सुविधा होगी. वहां मेडिकल व सर्जिकल के कोल्ड पैशेंट के अलावा नेत्र, इएनटी, मनोचिकित्सा व स्किन के ओपीडी को शिफ्ट किया जायेगा. दूसरे व तीसरे माले पर मेल सर्जिकल व फीमेल सर्जिकल के कोल्ड पैशेंट (कोल्ड पेशेंट यानि जो खतरे से बाहर हो व जिन्हें तुरंत ओटी की जरूरत ना हो) की चिकित्सा होगी. पुराने भवन के कार्यालय में पांच बेड की बर्न यूनिट चालू की जायेगी. बैठक के बाद पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर सारंगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 दिनों में डायलिसिस व दो महीने सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की जायेगी. इसके लिए पुराने भवन में जोरशोर से तैयारी चल रही है. वहीं, श्री सारंगी ने कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर अब कोई समस्या नहीं है. साथ ही छुट्टी देते समय रोगियों को 200 रुपये का अनुदान भी दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version