12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा से किशोरी का अपहरण कर जोड़ासांको में छिपाकर रखनेवाला गिरफ्तार

किशोरी एवं 11 महीने के बच्चे को वापस त्रिपुरा भेजने के लिए कानूनी प्रक्रिया हुई शुरू

– आरोपी को अदालत ने चार अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

– किशोरी एवं 11 महीने के बच्चे को वापस त्रिपुरा भेजने के लिए कानूनी प्रक्रिया हुई शुरू

कोलकाता. शादी के बहाने एक किशोरी का अपहरण कर उसे त्रिपुरा से कोलकाता लाकर जोड़ासांको इलाके में एक मकान में छिपाकर रखने के आरोप में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने झुमन मियां को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से किशोरी एवं 11 महीने के एक बच्चे को मुक्त कराया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि 17 साल की नाबालिग लड़की और उसके बच्चे को जोड़ासांको इलाके में रखने की जानकारी जोड़ासांको थाने की पुलिस को त्रिपुरा पुलिस ने दी थी. जानकारी में बताया गया कि झुमन मियां ने त्रिपुरा से एक नाबालिग लड़की को उसके 11 महीने के बच्चे के साथ अपहरण कर लिया है, जिसे कोलकाता लाकर जोड़ासांको इलाके में एक गुप्त ठिकाने पर रखा गया है.

खबर मिलने के बाद जोड़ासांको थाने की पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक होटल से झुमन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से 11 महीने के बच्चे को भी मुक्त करा लिया गया है. इधर, आरोपी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे चार अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक, उसके कब्जे से छुड़ाये गये किशोरी एवं बच्चे को त्रिपुरा ले जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें