हनीट्रैप के जाल में फंसाकर युवक का अपहरण, रिहाई के लिए मांगे एक लाख
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवती समेत चार को किया अरेस्ट
पाटुली: पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवती समेत चार को किया अरेस्ट अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर चारों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया संवाददाता, कोलकाता डेटिंग ऐप के जरिये युवकों को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए उन्हें गुप्त ठिकाने में बुलाने के बाद उनका अपहरण कर परिवार के सदस्यों से युवक की रिहाई के बदले मोटी रकम मांगनेवाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सैकत पाल (28), बाबू सोना मंडल (26), पीटर डी क्रूज (23) और अनिशा दास (23) हैं. आरोपी रिजेंट पार्क और गोल्फग्रीन इलाके के रहनेवाले बताये गये हैं. सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर चारों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कैसे बनाते थे ठगी का शिकार: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह डेटिंग ऐप के जरिये युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद उनका अपहरण कर उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर युवक की रिहाई के बदले मोटी रकम की मांगता था. जादवपुर इलाके के अरविंद नगर में एक युवक ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद नौकरी की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसने एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल खोली. वहां 23 वर्षीय अनिशा दास नामक युवती के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई. फिर रविवार को अनिशा ने युवक को शारीरिक संबंध बनाने के लिए गोल्फग्रीन में एक घर में बुलाया गया. युवक जब वहां पहुंचा, तो अनिशा नाम की लड़की उसे एक कमरे में ले गयी. पुलिस को दिये युवक के बयान के मुताबिक, युवती ने घर का दरवाजा बंद किया, लेकिन इसी बीच किसी ने दरवाजा खटखटाया. जब लड़की ने दरवाजा खोला, तो एक आदमी खुद को उस युवती का पति बताकर कमरे में घुस गया और युवक की पिटाई कर वहां उसे कैद कर लिया. इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों को फोन कर रिहाई के बदले एक लाख रुपये की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है