Loading election data...

WBJEE 2024 Topper : डब्ल्यूबीजेईई में बांकुड़ा का किंग्शुक पात्रा बना प्रथम राज्य टॉपर

WBJEE 2024 Topper : प्रथम टॉपर किंगशुक और शुभ्रदीप दोनों उच्च माध्यमिक के छात्र हैं. जेईई बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शीघ्र ही काउंसेलिंग की तिथि जारी की जायेगी.

By Shinki Singh | June 6, 2024 6:54 PM


WBJEE 2024 Topper : वेस्ट बंगाल ज्वाइन्ट एन्ट्रेंस एक्जामिनेशन बोर्ड की ओर से गुरुवार को डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE) के नतीजे घोषित किये गये. संवाददाता सम्मेलन में बोर्ड के अध्यक्ष मलेंदु साहा ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के लिए कुल 1,42,694 छात्रों ने नामांकन किया था. इसमें परीक्षा में कुल 1,13,492 छात्र ही बैठ पाये. परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या 79,025 है और लड़कियों की संख्या 34,467 है. इसमें पश्चिम बंगाल से कुल 87,379 छात्र और राज्य के बाहर से कुल 26,113 छात्र जेईई की परीक्षा में बैठे. इस परीक्षा में कुल 1,12,963 परीक्षार्थी सफल हुए. इसमें लड़कों की संख्या 78,621 और लड़कियों की संख्या 34,342 है.

परीक्षा में कुल ,13,492 छात्र बैठे

इन परीक्षा नतीजों में उच्च माध्यमिक, पश्चिम बंगाल के कुल 61,575 छात्र यानि कि 99.60 प्रतिशत छात्र सफल रहे. वहीं आईएससी के 7,595 छात्र, सीबीएसई के 31,883 व अन्य बोर्ड के 11,910 छात्र सफल हुए. परीक्षा में बंगाल व बाहरी राज्य के कुल 1,12,963 छात्र सफल हुए. बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नतीजों में 2021 के बाद फिर से चार उन छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में हैं, जो उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद से जुड़े हुए हैं. डब्ल्यूबीजेईई की टॉप 10 की सूची में बांकुड़ा का किंग्शुक पात्रा राज्य का प्रथम टॉपर बना है. इस छात्र ने हाइयेस्ट अंक हासिल किये हैं.

Narendra Modi : तापस राय के समर्थन में उत्तर कोलकाता में नरेन्द्र मोदी का रोड शो, जानें किस रूट में कब है रैली

शीघ्र ही काउंसेलिंग की तिथि जारी की जायेगी

वहीं दूसरे स्थान पर कल्याणी के शुभ्रदीप पाल दूसरे स्थान पर रहे. वह कल्याणी यूनिवर्सिटी एक्सपेरिमेंटल हाई स्कूल का छात्र है. वहीं कृष्णनगर नदिया के बिबास्वान विश्वास तीसरे स्थान पर रहे. यह छात्र बिशप मोरो स्कूल, कृष्णनगर, नदिया का छात्र है. पहले तीन राज्य टॉपरों में कोलकाता का छात्र नहीं है लेकिन मयूख चौधरी पांचवें स्थान पर हैं. वह साउथ प्वाइंट हाई स्कूल का छात्र है. प्रथम टॉपर किंगशुक और शुभ्रदीप दोनों उच्च माध्यमिक के छात्र हैं. जेईई बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शीघ्र ही काउंसेलिंग की तिथि जारी की जायेगी.

बशीरहाट में काम नहीं आया संदेशखाली मुद्दा

मुख्य बातें

  • सफल छात्रों की संख्या-1,12,963
  • सफल लड़कों की संख्या–78,621
  • लड़कियों की संख्या-34,342

Next Article

Exit mobile version