पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी कीर्ति आजाद ने सर्व मंगला मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू किया जनसंपर्क अभियान

पश्चिम बंगाल : कीर्ति आजाद ने कहा की क्षेत्र के विकास और क्षेत्र में रहने वालों का विकास उनका पहला लक्ष्य है. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेल कर अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों और लोगों का उत्साह मंडित किया. हम अपने राज्य की जनता के खून पसीने से दिया हुआ टैक्स के एवज में हमारा जो राज्य का हिस्सा बनता है उसे नही देना क्या दर्शाता है.

By Shinki Singh | March 11, 2024 4:28 PM

पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा (Durgapur Burdwan Lok Sabha) के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को बर्दवान शहर के प्राचीन सर्वमंगला मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से प्रार्थी घोषित किया है. वह चाहते है की जीत के वह क्षेत्र के लोगों का विकास करेंगे. इस दौरान कीर्ति आजाद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिषा मर्दिनी के रूप में मां दुर्गा से तुलना की. उन्होंने कहा की इस चुनाव में राज्य में मौजूद अराजक शक्तियों को फैलाने वालों का वह नाश कर देंगी.

मुख्यमंत्री को संबोधित किया महिषामर्दिनी मां दुर्गा से

सुबह ही कीर्ति आजाद जिला तृणमूल कांग्रेस के पार्टी नेताओं और बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास के साथ सर्व मंगला मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से भेंट की. कीर्ति आजाद ने कहा की क्षेत्र के विकास और क्षेत्र में रहने वालों का विकास उनका पहला लक्ष्य है. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेल कर अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों और लोगों का उत्साह मंडित किया. हम अपने राज्य की जनता के खून पसीने से दिया हुआ टैक्स के एवज में हमारा जो राज्य का हिस्सा बनता है उसे नही देना क्या दर्शाता है.

बंगाल में हिंदू जागे, तो डर गईं ममता बनर्जी, रामनवमी पर छुट्टी देने के लिए हुईं मजबूर : शुभेंदु अधिकारी

जनता की समस्या हल जल्द से जल्द हो यह मेरे प्राथमिक उद्देश्य

इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कीर्ति आजाद ने कहा की मैं बांग्ला भाषा समझ लेता हूं बोल ठीक से नही पाता हूं. चूंकि मैं मिथिलांचल का रहने वाला हूं इस लिए मुझे ज्यादा समस्या नहीं होगी. बाकी समस्या सभी जगह एक सी होती है कुछ क्षेत्रीय समस्याएं होती है. उन्हे सुलझा लिया जाएगा. मूल बात है की मेरे साथ पूरी तृणमूल कांग्रेस के पार्टी के नेता अध्यक्ष और प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत क्षेत्र में कार्यकर्ता मौजूद है. जो स्थानीय मुद्दों को मेरे पास लायेंगे. जनता की समस्या हल जल्द से जल्द हो यह मेरे प्राथमिक उद्देश्य रहेगा. मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष नरेन चक्रवर्ती आदि नेता गण भी मौजूद थे.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version