अंडाल . इसीएल के काजोड़ा एरिया के जामबाद कोलियारी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के सदस्यों ने कोलियरी प्रांगण में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. इस संबंध में केकेएससी जामबाद कोलियरी के अध्यक्ष अजय पात्रा ने कहा कि लगातार बारिश के कारण परासकोल से जमाबाद बेनियाडीह आने वाली मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भर गया है. जामबाद कोलियरी में आने का रास्ता भी पिछले चार दिनों से बंद है. बारिश रुक जाने चार दिनों के बाद भी सड़क से पानी कम नहीं हुआ है. जिसके कारण लोगों का आना जाना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि इसीएल प्रबंधक को इसकी जानकारी होने के बाद भी प्रबंधक की ओर से इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. दूसरी और बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान वीरबहादुर सिंह ने कहा कि अभी लगातार बारिश होने के कारण कई लोगों की जानें चली गयीं और कई सड़कों का भी बुरा हाल है. इसी बारिश के कारण परासकोल बेनियाडीह वाली सड़क नदी बन चुकी हैं. वहां पानी जमने का मुख्य कारण सड़क के किनारे नाली का न होना है. सड़क के दोनों किनारे ओसीपी की खदान है. उसकी वजह से जल निकासी नही हो पा रही है. यह सड़क नदी बन चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है