बैंडेल स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घर जा रहे कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, दहशत

बैंडेल के कुली पाड़ा में बुधवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी लाल बाबू ग्वाला (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना तब हुई, जब लाल बाबू ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 1:42 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

बैंडेल के कुली पाड़ा में बुधवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी लाल बाबू ग्वाला (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना तब हुई, जब लाल बाबू ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. उनका घर काजीडांगा में है. अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. एक बेकरी के पास लाल बाबू को गोली मारी गयी. गोली लगते ही वे गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत बैंडेल पुलिस फाड़ी को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लाल बाबू को चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसी अलकनंदा भवाल, एसीपी डीडी सुमन चट्टोपाध्याय, आइसी रामेश्वर ओझा, देवानंदपुर के उपप्रधान पीयूष धर सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश में जुट गयी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने घटना को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

अपराधियों ने नजदीक से मारी गोली

मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाल बाबू बैंडेल स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर रोज की तरह पैदल कुली पाड़ा होते हुए अपने घर काजीडांगा की तरफ जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ. हमलावरों ने नजदीक से उन्हें बायीं छाती में गोली मार दी. पुलिस वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version