25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और 10 जगहों पर हॉकरों का सर्वे करायेगा नगर निगम

दूसरे चरण में महानगर के 10 बाजार क्षेत्रों में हाॅकरों का सर्वे का काम शुरू होने जा रहा है. हॉकरों से संबंधित दूसरे चरण का यह सर्वे गुरुवार से शुरू हो रहा है.

10-10 लोगों की कुल 40 टीमों को उतारा जायेगा मैदान में

संवाददाता, कोलकाता

दूसरे चरण में महानगर के 10 बाजार क्षेत्रों में हाॅकरों का सर्वे का काम शुरू होने जा रहा है. हॉकरों से संबंधित दूसरे चरण का यह सर्वे गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए 160 लोगों की टीम बनायी गयी है. हर टीम में स्थानीय थाने के अधिकारी और टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. इस दौरान हॉकरों से संबंधित जानकारियों को राज्य सरकार द्वारा तैयार ऐप में सहेज कर रखा जायेगा.

कोलकाता नगर निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉकरों के इस सर्वे को कराये जाने के लिए गत शुक्रवार को निगम में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में निगम के मेयर परिषद के सदस्य और टाउन वेंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवाशीष कुमार के नेतृत्व में यह बैठक हुई थी. दूसरे चरण में कोलकाता के भवानीपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड, मध्य कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड, चांदनी चौक, उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट, सियालदह, बहूबाजार, बेहला, डायमंड हार्बर रोड, ठाकुरपुकुर व जोका में सर्वे किया जायेगा. हर जोन में समीक्षा करने के लिए कम से कम 10 लोगों की टीम जायेगी. कुल ऐसी 40 टीमों को मैदान में उतारा जायेगा. ज्ञात हो कि प्रथम चरण में महानगर में पांच जगहों पर यह सर्वे हो चुका है. इनमें गरियाहाट, न्यू मार्केट से सटे वार्टरम स्ट्रीट, हाथी बागान, ठाकुरपुकुर, बेहला और जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित ग्रैंड होटल के सामने यह सर्वे किया गया है. सर्वे के बाद मेयर को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जो राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद हॉकरों को हॉकिंग सर्टिफिकेट देने की योजना है, ताकि हॉकरों की पहचान हो सके और नये हॉकर वेंडिंग कमेटी की अनुमति के बैगर किसी हॉकिंग जोन में नहीं बैठ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें