दुर्गा पूजा से पहले ही शुरू हो सकता है विद्यापति सेतु का मरम्मत कार्य

40 साल अधिक पुराना सियालदह फ्लाइओवर (विद्यापति सेतु) कमजोर हो गया है. सेतु की मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है. ऐसे में उम्मीद है कि इसी साल दुर्गा पूजा से पहले इस सेतु का मरम्मत कार्य शुरू हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:08 AM

कोलकाता.

40 साल अधिक पुराना सियालदह फ्लाइओवर (विद्यापति सेतु) कमजोर हो गया है. सेतु की मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है. ऐसे में उम्मीद है कि इसी साल दुर्गा पूजा से पहले इस सेतु का मरम्मत कार्य शुरू हो सकता है. मरम्मत कार्य को शुरू किये जाने से पहले मंगलवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अधिकारियों ने फ्लाइओवर का निरीक्षण किया. स्थानीय 49 नंबर वार्ड की पार्षद मोनालिसा बनर्जी भी अधिकारियों के साथ थीं. जानकारी के अनुसार, केएमडीए फ्लाइओवर का मरम्मत कार्य करेगा. फ्लाइओवर की हालत जर्जर होती जा रही है. इसलिए केएमडीए के अधिकारी समय रहते मरम्मत कार्य की योजना पर कार्य कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य को कई चरणों में पूरा किया जायेगा. ब्रिज के नीचे स्थित शिशिर मार्केट को हर चरण में बारी-बारी से आंशिक हिस्से को बंद कर मरम्मत कार्य किया जायेगा.

फ्लाइओवर के पिलर्स को किया जायेगा मजबूत : निगम के चीफ वैल्यूअर सर्वे नीतीश चंद्र बसाक ने बताया कि इस फ्लाइओवर में कुल 72 पिलर हैं. प्राथमिक रूप से पता चला है कि इनमें से 17 की मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है.

सेतु के नीचे मार्केट होने के कारण कई पिलरों को निरीक्षण के दौरान हम नहीं देख सके हैं. इसलिए रविवार को निगम और केएमडीए के अधिकारी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि ब्रिज को मजबूत करने के लिए सभी पिलर्स की मरम्मत की जायेगी. उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

उधर, शिशिर मार्केट के अध्यक्ष नकुल कुंडू ने कहा कि दुर्गापूजा की मार्केटिंग जल्द ही शुरू होगी. ऐसे में अगर पूजा के बाद यह मरम्मत कार्य शुरू होगा, तो व्यवसायियों को काफी को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version