सियालदह फ्लाइओवर का परिदर्शन कल, जल्द मरम्मत की जरूरत

सियालदह स्टेशन के पास स्थित सियालदह फ्लाइओवर की परीक्षण रिपोर्ट में कई तथ्य उभर कर सामने आये हैं, जिससे फ्लाइओवर की मरम्मत जरूरी हो गयी है. लेकिन मरम्मत के काम में फ्लाइओवर के नीचे बसे बाजार के कारण बाधा पहुंच रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:40 AM

फ्लाइओवर की फिटनेस. मरम्मत कार्य के लिए केएमडीए ने मंजूर किये 15 करोड़ पये संवाददाता, कोलकाता सियालदह स्टेशन के पास स्थित सियालदह फ्लाइओवर की परीक्षण रिपोर्ट में कई तथ्य उभर कर सामने आये हैं, जिससे फ्लाइओवर की मरम्मत जरूरी हो गयी है. लेकिन मरम्मत के काम में फ्लाइओवर के नीचे बसे बाजार के कारण बाधा पहुंच रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम व केएमडीए संयुक्त रूप से काम शुरू करने जा रहा है. इसे देखते हुए मंगलवार को स्थानीय पार्षद, बाजार संगठन, केएमडीए व निगम के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम इलाके का परिदर्शन करेगी. केएमडीए के एक सूत्र ने बताया कि फ्लाइओवर की मरम्मत पहले ही करानी चाहिए थी. इस फ्लाइओवर के नीचे काफी लोग दुकान लगाते हैं. इस वजह से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बाजार में फिलहाल लगभग पांच हजार दुकानें हैं. फ्लाइओवर की मरम्मत के लिए सभी दुकानदारों को यहां से हटना होगा. मरम्मत का काम लंबे समय तक चलने की संभावना है. ऐसे में दुकानदारों की समस्या भी बढ़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइओवर की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू करना होगा. अधिकारियों को आशंका है कि यदि मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वर्ष 2018 के सितंबर महीने में माझेरहाट सेतु टूट गया था, वैसी घटना ही यहां पुनरावृत्ति हो सकती है. यदि हादसा होता है, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है. इसे देखते हुए प्रशासन भी सचेत है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर की मरम्मत में नौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. ब्रिज के सभी पिलर पर लोहे का खांचा लगा कर कंक्रीट वॉल कवर करना पड़ेगा. इससे पिलर को मजबूती मिलेगी. कई हिस्से को तोड़ कर ठीक करना होगा. चार पत्थर की नयी रेलिंग भी लगाने की बात है. नये सिरे से पांच करोड़ रुपये खर्च कर रास्ता भी बनाना पड़ेगा. केएमडीए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करना चाहता है. इसके लिए कुल 15 करोड़ रुपये मंजूर भी किये गये हैं. मंगलवार को परिदर्शन के बाद प्रशासनिक स्तर पर बातचीत कर कोई फैसला लिया जायेगा. हालांकि यहां के दुकानदार भी चाहते हैं कि फ्लाइओवर की मरम्मत हो, लेकिन वे लोग कहां जायेंगे. उनका रोजगार पूरी तरह से बंद हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version