Loading election data...

केएनयू वीसी ने दिया इस्तीफा राजभवन ने किया नामंजूर

तृणमूल छात्र परिषद के नेता एवं कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय में ताला जड़कर सोमवार सुबह से आंदोलन कर रहे हैं. वह कुलपति को हटाने की मांग पर अड़े हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:48 AM

आसनसोल. काजी नजरुल विश्वविद्यालय (केएनयू) के कुलपति डॉ देबाशीष बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र राजभवन भेज दिया. सूत्रों के अनुसार, राजभवन ने डॉ बंद्योपाध्याय का इस्तीफा नामंजूर करते हुए उन्हें फिलहाल कुलपति पद पर बने रहने को कहा है. डॉ बंद्योपाध्याय ने भी राज्यपाल की बात मान ली है. फिलहाल वह केएनयू के कुलपति बने रहेंगे. इधर, तृणमूल छात्र परिषद के नेता एवं कार्यकर्ता कुलपति कार्यालय में ताला जड़कर सोमवार सुबह से आंदोलन कर रहे हैं. वह कुलपति को हटाने की मांग पर अड़े हैं. राज्य सरकार की सहमति के बिना राज्यपाल ने कुलपति की नियुक्ति की थी, जिसके बाद से ही यहां तनाव का माहौल बना हुआ है. उधर, कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद से ही वीसी अपने पद को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शीर्ष अदालत के निर्णय और राजनीतिक तनाव में केएनयू वीसी ने इस्तीफा दिया है. हालांकि, इस पर डॉ बंद्योपाध्याय का कोई बयान नहीं मिला है. गौरतलब है कि राज्यपाल व राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति डॉ सीवी आनंद बोस ने जून 2023 में केएनयू के चौथे कुलपति के रूप में डॉ देबाशीष बंद्योपाध्याय की नियुक्ति की थी. वह आधिकारिक कार्य से ओड़िशा गये थे. वहां से मंगलवार को कोलकाता लौटे और इस्तीफा दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version