Kolkata Metro: अंडरवाटर मेट्रो कॉरिडोर से सियालदह के जुड़ने पर प्रतिदिन 7 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो के लिए 6 मार्च ऐतिहासिक दिन है. देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो का पीएम मोदी कर रहे उद्घाटन. मेट्रो प्रबंधन, केएमआरसीएल और आरवीएनएल के अधिकारियों-कर्मचारियों में दिख रहा उत्साह.

By Mithilesh Jha | March 6, 2024 9:34 AM

Kolkata Metro: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो रेलवे के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक है. बहुप्रतीक्षित देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर मेट्रो प्रबंधन, केएमआरसीएल और आरवीएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के रूट को दुल्हन की तरह सजाया

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो से एस्प्लानेड से लेकर हावड़ा मैदान तक के रूट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मेट्रो रेलवे के जीएम पी उदय कुमार रेड्डी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने संवाददाताओं को बताया की उनके लिए यह बेहद गर्व का विषय है कि वह देश को पहली अंडरवाटर मेट्रो समर्पित कर रहे हैं.

Kolkata metro: अंडरवाटर मेट्रो कॉरिडोर से सियालदह के जुड़ने पर प्रतिदिन 7 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा 2

नदी के नीचे सुरंग में यात्रियों को होगा अनूठा अनुभव

जीएम ने बताया कि यात्रियों को हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग में नदी के बीच यात्रा का अनूठा अनुभव देने का प्रयास किया है. इसके लिए विशेष नीली लाइटें और लाइटिंग वाली मशीन लगायी गयीं हैं. उसके लिए कुछ पेंटिंग और विशेष कलाकारों का भी चयन किया गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-05-at-7.14.35-PM-1.mp4
हुगली नदी के नीचे ऐसा होगा यात्रियों को अनुभव. की गई है विशेष व्यवस्था. प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने रात को 12 बजे तक जागकर काफी मेहनत की है. उन्हें उम्मीद है कि यात्रा के दौरान राज्य के लोग इसका लुफ्त उठायेंगे. जीएम ने बताया कि इस रूट से एक बार सियालदह जुड़ जाये, तो प्रतिदिन 7 लाख लोग मेट्रो रेलवे से यात्रा कर सकेंगे.

Also Read : पीएम मोदी की सौगातें : कोलकाता में पहले अंडर रिवर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, VIDEO में देखें सुहाना सफर

Kolkata Metro : नदी से 30 मीटर नीचे दौड़ेगा मेट्रो रेल

रेलवे बोर्ड के इन्फ्रास्ट्रक्चर सदस्य अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि यह मेट्रो देखने में अन्य मेट्रो स्टेशनों की तरह ही है, लेकिन ये इस मायने में अलग है कि आपको एहसास है कि आप नदी से 30 मीटर नीचे यात्रा कर रहे हैं. यह देश की पहली अंडरवाटर टनल है. पहले हम जब अंडरवाटर की बात करते थे, तो लंदन-पेरिस की बात होती थी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-05-at-7.14.38-PM.mp4
ऐसा है ईस्ट-वेस्ट कॉरडोर का नया स्टेशन. प्रभात खबर

विकसित भारत का विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर

उन्होंने कहा कि आज अपने विकसित भारत के विकसित इन्फ्रास्ट्रक्टर का नमूना लोग देखेंगे. पानी के अंदर सुरंग बनाने का आइडिया आया, तो पता चला कि नदी को पार करने के लिए यदि इसके नीचे सुरंग बनाया जाये, तो यह सबसे सुविधाजनक और कम समय में पूरा किया जाने वाला रास्ता होगा. 45 सेकेंड के अंदर यह ट्रेन नदी को पार कर लेगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में पीएम 7 मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Also Read : Kolkata Metro News: भारत में पहली बार नदी के नीचे से गुजरेगी मेट्रो रेल, हावड़ा मैदान से सियालदह तक ट्रायल रन

Next Article

Exit mobile version