बेनियापुकुर : मोटी रकम की धोखाधड़ी के आरोप में अकाउंटेंट हुआ गिरफ्तार
बेनियापुकुर इलाके में एक बड़ी कंपनी से मोटी रकम की ठगी के आरोप में लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने उसी कंपनी के अकाउंटेंट आसिफ आलम को पार्क सर्कस के निकट दरगा रोड में उसके निवास स्थल से गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, कोलकाता
बेनियापुकुर इलाके में एक बड़ी कंपनी से मोटी रकम की ठगी के आरोप में लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने उसी कंपनी के अकाउंटेंट आसिफ आलम को पार्क सर्कस के निकट दरगा रोड में उसके निवास स्थल से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ठगी की शिकार कंपनी का अकाउंटेंट है. वह धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य सहयोगियों के साथ इस आपराधिक साजिश में शामिल था. पीड़ित के अनुसार उसने शिकायतकर्ता को वर्ष 1.04.2020 से 31.07.2023 तक आयकर के भुगतान के लिए अलग-अलग समय में एक करोड़ 6 लाख 66 हजार 97 रुपये का भुगतान किया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें पता चला कि आरोपी ने सिर्फ 9 लाख 89 हजार 420 रुपये का ही भुगतान किया. आरोपी ने टैक्स के लिए दिये गये सारे रुपये जमा हो जाने से जुड़े नकली दस्तावेज सौंप दिये. जब उन्हें आरोपी की इस साजिश का पता चला तो उसने इसकी शिकायत स्थानीय बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जितने रुपये की धोखाधड़ी की है, पुलिस उन रुपये को बरामद करने की कोशिश कर रही है. उसके साथ ठगी के इस गिरोह में और कौन शामिल था, पुलिस अन्य आरोपियों का भी पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है