WB Crime News : बिजनेस पार्टनर से मांगा 50 लाख बकाया तो क्रिकेट बैट से पीटकर कर दी हत्या
WB Crime News : पुलिस ने बताया कि उनकी हत्या क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की गई. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को बोरी में बंद कर छत पर पानी की टंकी के पास छिपा कर ईट से प्लास्टर कर टंकी के नीचे दबा दिया गया.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में बकाया रुपए मांगने को लेकर विवाद के कारण भवानीपुर के व्यवसायी (Bhawanipur Businessman) भाबिया लखानी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर पानी टंकी के नीचे दबा देने के आरोप में पुलिस ने उसके बिजनेस पार्टनर अनिर्बान गुप्ता को उत्तर 24 परगना में निमता इलाके में उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इधर, व्यवसाई भाबिया लखानी का शव निमता में बिजनेस पार्टनर के घर की छत पर पानी की टंकी के पास से बोरी में बंद हालत में बरामद किया गया है.
बालीगंज इलाके के शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट का रहने वाला था व्यवसाई
बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन भाबिया लखानी भवानीपुर इलाके के शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट का रहने वाला था. वह मूलतः शेयर ट्रेडिंग के व्यवसाई से जुड़ा था. हाल ही में उन्होंने बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में दवा का व्यवसाय शुरू किया था. सूत्रों के मुताबिक भाबिया लखानी का उसके बिजनेस एसोसिएट आरोपी अनिर्बान गुप्ता के पास 50 लाख रुपये दवा व्यवसाय के लिए बकाया था. काफी समय बाद भी उसे पैसे वापस नहीं मिले. इसके कारण भाबिया स्वाभाविक रूप से पैसों के लिए दबाव बढ़ाने लगा. भाबिया ने अनिर्वाण से तुरंत पैसे लौटाने को कहा.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
50 लाख बकाया राशि अपने बिजनेस पार्टनर से मांगने पर कर दी हत्या
बताया जाता है कि सोमवार सुबह अनिर्वान ने भाबिया को अपने घर पर निमता में बकाया रुपए लौटाने के लिए बुलाया. भाबिया लखानी सुबह तीन बजे घर से निकले थे. उसके बाद कारोबारी का उनके परिजनों को कोई पता नहीं चला. मजबूर होकर अगले दिन बालीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. व्यवसाई का मोबाइल कागज में मुड़े हाल में बिडेन स्ट्रीट से बरामद किया गया.
पुलिस ने अनिर्वाण को कर लिया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि भाबिया लखानिया 10 तारीख को अपने बिजनेस सहयोगी अनिर्बान गुप्ता से मिलने उनके प्रमोद मित्रा लेन स्थित घर पर गए, वहां जब दोनों बातें कर रहे थे तभी अचानक अनिर्बान ने भाबिया पर हमला कर दिया. बताया गया है कि उनकी हत्या क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की गई. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को बोरी में बंद कर छत पर पानी की टंकी के पास छिपा कर ईट से प्लास्टर कर टंकी के नीचे दबा दिया गया. इसके बाद चारों तरफ दीवार उठा दिया, लेकिन फिर भी वह बच नहीं सका. पुलिस की टीम जांच शुरू कर आरोपी के घर पर पहुंची और अनिर्वाण को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक