Kolkata Fire Video : कोलकाता में फैक्टरी में लगी भयावह आग, 30 दमकल आग बुझाने में जुटे
Kolkata Fire Video : राज्य अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी घटनास्थल पर पहुंच कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं. कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई. एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है. पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है.
Kolkata Fire Video : कोलकाता के दमदम इलाके में बृहस्पतिवार देर रात बनियान बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई.पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि जेसोर रोड पर सरोजनी नाइडू कॉलेज के समीप नागेरबाजार में देर रात तीन बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बनियान बनाने की फैक्टरी में लगी आग बगल में स्थित आइस्क्रीम फैक्टरी से लगने का संदेह है और लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 30 गाड़ियों को लगाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. राज्य अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी घटनास्थल पर पहुंच कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं. कई गोदामों और छोटी विनिर्माण इकाइयों वाले इस क्षेत्र में आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौतियां खड़ी हो गई. एहतियातन इलाके में बिजली आपूर्ति काट दी गई है. पूरे इलाके में घना धुआं फैला हुआ है.