Loading election data...

कैमक स्ट्रीट स्थित रेस्तरां में लगी भयावह आग, मची अफरातफरी

शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के एलेन पार्क के पास कैमक स्ट्रीट स्थित एक रेस्तरां में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 2:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के एलेन पार्क के पास कैमक स्ट्रीट स्थित एक रेस्तरां में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना मंगलवार सुबह 10.55 बजे की है. आग तीन मंजिली इमारत के ऊपरी तल पर मौजूद रेस्तरां के टीन शेडेड कमरे में लगी थी. सुबह वहां से धुआं देखते ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही शेक्सपीयर सरणी और पार्क स्ट्रीट थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. एक के बाद एक दमकल विभाग के 14 इंजन भी मौके पर लाये गये. ऑफिस टाइम होने के कारण इमारत में लोग भी मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया. हालांकि, वहां कूलिंग करने की प्रक्रिया इसके बाद भी जारी रही. इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल अग्रिकांड से प्रभावित हुए हैं. घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है कि आसपास अन्य वाणिज्यिक इमारतें भी मौजूद हैं और आग लगने के बाद वहां भी आग लगने का खतरा बना हुआ था. आग जहां लगी थी, वहां पर गैस सिलिंडर भी मौजूद था. हालांकि, पुलिस के एक एएसआइ पद के अधिकारी की तत्परता से सिलिंडर बाहर निकाला जा सका, जिससे अग्निकांड की भयावहता को बढ़ने से रोका जा सका. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी लायी गयी थी. इमारत के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया था, ताकि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ को जाने से रोका जा सके. आग की वजह से इमारत के पास यातायात व्यवस्था थोड़ी प्रभावित रही. वहां पर वाहनों को दूसरे मार्गों से आवाजाही करायी गयी.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों से बात की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने काफी अच्छा काम किया है. उनकी तत्परता से आग नियंत्रित कर पाना संभव हो पाया. घटना में कोई आहत नहीं हुआ है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल पायेगा. यह भी देखा जायेगा कि उक्त इमारत में अग्निशमन से संबंधित नियमों का पालन किया गया या नहीं. अधिकारी यह भी जांच करेंगे कि रेस्तरां मालिक ने सुरक्षा नियमों का पालन किया या नहीं. जांच के बाद ही अगले कदम पर विचार किया जायेगा.

इधर, कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल और पुलिस कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version