Kolkata Metro Rail : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास एक यात्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है. इस घटना के बाद से मेट्रो (Metro) की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. गौरतलब है कि मैदान मेट्रो से दक्षिणेश्वर और महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों से कवि सुभाष तक मेट्रो सेवाएं फिलहाल बंद है. मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि मेट्रो को सुचारु रुप से चलने में थोड़ा समय लग सकता है.हालांकि लगभग 1 घंटे बाद मेट्रो परिसेवा समान्य हो गई है.
मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड थे मौजूद
मेट्रो अधिकारियों के करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मेट्रो सेवा सामान्य हुई. गौरतलब है कि मेट्रो में आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए मेट्रो अधिकारियों द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. सीसीटीवी निगरानी से लेकर स्टेशन के दोनों ओर सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद मेट्रो में आत्महत्या की कोशिश करते हुए यात्री को नहीं पकड़ा जा सका. नतीजा, ऐसी घटनाओं की वजह से हर बार यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है.
जोका-धर्मतला मेट्रो योजना के विस्तार पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
जाेका-धर्मतला मेट्रो योजना का विस्तार कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन आरोप है कि इस योजना के अंतर्गत मैदान क्षेत्र में कई जगहाें पर पेड़ काटे गये थे, इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. अब इसी मामले में मेट्रो प्रबंधन ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि मेट्रो योजना के कार्य के लिए मैदान क्षेत्र से जितने पेड़ काटे गये थे, उनके पुनर्स्थापन की मंजूरी मिल गयी है. इसके लिए मेट्रो प्रबंधन ने वन विभाग से अनुमति मांगी थी, जिसे राज्य के वन विभाग ने स्वीकारते हुए अनुमति दे दी है. हालांकि, जनहित याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता का कहना है कि इन पेड़ों को कहां पुनर्स्थापित किया जायेगा, इस बारे में मेट्रो प्रबंधन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने मेट्रो प्रबंधन को गुरुवार तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.