Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन 2026 तक शुरू होने की उम्मीद
Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल्ट लेक और न्यू टाउन होते हुए न्यू गरिया को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी. प्रवक्ता ने कहा कि दो-तीन साल में पूरे खंड पर मेट्रो सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है.
Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो की आंशिक रूप से चालू ऑरेंज और पर्पल लाइन के शेष कार्य की समीक्षा की गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro ) के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) दिनेश कुमार ने मेट्रो रेल भवन में कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में ऑरेंज और पर्पल लाइन पर जारी काम की समीक्षा की.कुमार ने पर्पल और ऑरेंज लाइन पर शेष कार्य को समय पर पूरा करने के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण की प्रगति की भी समीक्षा की गई.
कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल 2026 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद
कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल्ट लेक और न्यू टाउन होते हुए न्यू गरिया को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी.ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष (न्यू गरिया) से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग) प्रखंड पर 15 मार्च से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया था. कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल 2026 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है.पर्पल लाइन के जोका-माझेरहाट खंड पर वाणिज्यिक परिचालन भी शुरू हो गया है. इसके माझेरहाट एस्प्लेनेड खंड पर निर्माण कार्य जारी है. प्रवक्ता ने कहा कि दो-तीन साल में पूरे खंड पर मेट्रो सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है.
Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…
35 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगेंगे
पूर्व रेलवे की 35 लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगेंगे. पूर्व रेलवे द्वारा बताया गया है इसमें से ज्यादा ट्रेनें हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में आसनसोल और सियालदह के साथ कोलकाता स्टेशन से भी रवाना होने वाली ट्रेनें भी हैं. रेलवे ने दावा किया यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था स्थायी तौर पर की जा रही है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाना हमारा उद्देश्य है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा और मीडिया का एक वर्ग बंगाल को कर रहा है बदनाम