Kolkata News : डॉ राजेश गुप्ता ने कहा- जीएनआइओटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाना

Kolkata News : जीएनआइओटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाना है. यह बात ग्रुप के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता ने कही.

By Amitabh Kumar | December 22, 2024 2:03 PM

Kolkata News : जीएनआइओटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें. कोलकाता के विद्यार्थियों में असीम संभावनाएं हैं और जीएनआइओटी उन्हें सही मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.” ये बातें डॉ गुप्ता ने कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.

संस्थान के सीइओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करना है. जीएनआइओटी ग्रुप प्लेसमेंट, रिसर्च और इंडस्ट्री इंटरेक्शन जैसे क्षेत्रों में लगातार नए मापदंड स्थापित कर रहा है. संस्थान के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक बेहतर और सशक्त व्यक्तित्व के रूप में तैयार करना है, जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकें.”

Next Article

Exit mobile version