Kolkata News : राज्य सरकार की बढ़ी चिंता, डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के पार
Kolkata News : मुर्शिदाबाद में अब डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या उत्तर 24 परगना से दोगुनी से भी अधिक हो गई है. इससे आम लोगों से लेकर स्वास्थ्य भवन की चिंता बढ़ा दी है.
Kolkata News : पश्चिम बंगाल में आरजी कर कांड की आंच ने बंगाल की डेंगू संबंधी चिंताओं को दबा रखा है.लेकिन हकीकत तो यह है कि प्रदेश में डेंगू का आक्रमण चुपचाप जारी है. साल खत्म होने में अभी करीब डेढ़ महीना बाकी है. ऐसे में राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है.
डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
राज्य सरकार की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक 13 नवंबर तक इस इससे पीड़ित होने वालों की संख्या 19917 थी. यह जानकारी 16 जिलों की डेंगू पीड़ितों की संख्या की आधिकारिक रिपोर्ट से सामने आई है. अब तक 6 दिन और बीत गये है. ऐसे में डेंगू पीड़ितों की संख्या 20 हजार पार हो गयी है.
Also Read : West Bengal : सर्पदंश की नयी दवा ने जगायी उम्मीद ,मौतों पर लगेगा अंकुश
मुर्शिदाबाद में डेंगू पीड़ितों की संख्या राज्य में सबसे अधिक
विशेष बात यह है कि दक्षिण और उत्तर बंगाल की सीमा से लगे जिले मुर्शिदाबाद में डेंगू पीड़ितों की संख्या राज्य में सबसे अधिक हैं. कुल पीड़ितों में से एक चौथाई मुर्शिदाबाद (5 हजार से ज्यादा) के निवासी हैं. अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि मुर्शिदाबाद में अब डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या उत्तर 24 परगना से दोगुनी से भी अधिक हो गई है. इससे आम लोगों से लेकर स्वास्थ्य भवन की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कोलकाता शीर्ष पांच में नहीं है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए राहत और शोध का विषय है.
Also Read : Mamata Banerjee : मंदारमणि होटल तोड़ने के आदेश पर सीएम का बड़ा ऐलान कहा,’नहीं चलेगा बुलडोजर ‘
डेंगू पीड़ितों की संख्या पर एक नजर (1 जनवरी से 13 नवंबर तक के आंकड़े)
- मुर्शिदाबाद : 5147
- मालदह : 2333
- उत्तर 24 परगना : 2278
- हुगली : 1531
- पश्चिम मेदिनीपुर : 1264
- बांकुड़ा : 1264
- कोलकाता : 973
- हावड़ा : 820
- पूर्व बर्दवान : 966