विदेश में नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपये की हुई ठगी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकता पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विदेश में नौकरी के नाम पर झांसा देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
कोलकता. विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों रोहन अग्रवाल (41) और मोहम्मद रिजवान (19) को गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ के बाद गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद अहमद रेजा है. गुरुवार को उसे बैंकशाॉट कोर्ट में पेश करने पर उसे 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 20 जनवरी को यूपी के कानपुर से कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को महेश तिवारी और रश्मि श्रीवास्तव नामक महिला ने इमेल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
विदेश में नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपये की ठगी
शिकायत में बताया कि कोलकाता से एक गिरोह विदेशों में नौकरी के लिए भेजने के बदले उनसे आठ लाख रुपये ठग लिये हैं. उनका पासपोर्ट भी इसी गिरोह के पास है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर गिरोह के दो सदस्यों को महानगर के टेंगरा इलाके से गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ कर वाटगंज थानाक्षेत्र से गिरोह के तीसरे सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ कर ठगी के रुपये को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
पहले दो सदस्यों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में कोलकता पुलिस ने पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं उन आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने ठगी करने वाले इस गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ठगी करने वाला यह गिरोह लोगों को पहले विदेश में नौकरी देने का झांसा देते थे. उसके बाद बड़ी चालाकी ने मासूम लोगों से पैसे ठगते थे. जब पुलिस के सामने यह मामला सामने आया तो पुलिस ने शानदार काम किया और अबतक इस गिरोह के तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है.