कोलकाता के लालबाजर में सेक्सटॉर्शन का मामला आया सामने, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकता के लालबाजर में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को लालबाजार से गिरफ्तार भी किया है.
कोलकाता. मुंबई में रहनेवाले एक व्यवसायी को अश्लील वीडियो कॉल कर उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम पर व्यवसायी से सेक्सटॉर्शन के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके से बीकॉम में पढ़नेवाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पकड़े गये आरोपी का नाम अभिषेक कुमार सिंह (21) है. वह जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के पाथुरियाघाटा स्ट्रीट इलाके का रहनेवाला है. गुरुवार देर रात उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी मदद से वह पीड़ित व्यवसायी से सेक्सटॉर्शन कर रहा था. जांच में पता चला है कि इस गिरोह में एक युवती भी शामिल है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अबतक राजस्थान के भरतपुर में इस तरह के गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिलती थी. कोलकाता में इस तरह के गिरोह के सक्रिय होने का यह पहला मामला है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के निवासी पीड़ित व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को उसने शिकायत में बताया कि सोशल साइट पर में उसकी मुलाकात एक युवती के साथ हुई थी. दोनों आपस में बातचीत करते थे. अचानक एक दिन उस युवती का वीडियो कॉल आया. जैसे ही उसने फोन रिसिव किया, तभी उसने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर उस युवती को अश्लील हालत में देखा.
वह युवती सेक्स चैट करने का दबाव उसे दे रही थी. उसने तुरंत फोन काट दिया. इसी के बाद गत 29 जनवरी को अचानक एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल में फोन में एक वीडियो किसी ने भेजा. वह वीडियो उसका ही था, जो पूरी तरह से अश्लील था.
फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल कर रुपये मांगने का सिलसिला
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसे किसी युवक ने फोन किया और उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद उससे 6000 रुपये मांगे गये. पीड़ित ने कहा कि उसे कुछ समझ में नहीं आया. इसके बाद उसने तुरंत छह हजार रुपये फोन करनेवाले के दिये गये नंबर पर ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद इसकी शिकायत करने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में पहुंचा.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू हुई तो वह रुपये एक वॉलेट में ट्रांसफर किये जाने का पता चला. जिसके बाद जांच की गयी तो वह वॉलेट अभिषेक के होने की जानकारी मिली. इसके बाद अभिषेक को गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर वही ब्लैकमेल कर रहा था, इससे जुड़ा सबूत भी हाथ लग गया. पुलिस उस युवती की तलाश कर रही है, जिसने पीड़ित व्यवसायी को अश्लील वीडियो कॉल किया था.