कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता :पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां बेहिसाबी रकम का अवैध लेन-देन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में जोड़ाबागान क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने 8.50 लाख रुपए बेहिसाबी रकम के साथ लखन दास नामक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसके पास यह रकम कहां से आया, इस बारे में उसने कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया है. इसके बाद आरोपी को थाने में ले जाया गया है. उसके पास से बरामद राशि की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि यह हवाला का रकम हो सकता है.
बांग्लादेश सीमा से 5.4 किलो चांदी के जेवरातों के साथ तस्कर गिरफ्तार
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 112 बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना में ताराली-1 सीमा पर चांदी की तस्करी को विफल करते हुए एक तस्कर को 5.4 किलोग्राम चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद जेवरात की कीमत तीन लाख 93 हजार 763 रुपये आंकी गयी है. पकड़े गये तस्कर की पहचान छोटू गाजी के रूप में हुई है. वह जेवरात को मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर में छिपाकर भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था.
Amit Shah : अमित शाह ने कहा, सीएए को लेकर ममता बनर्जी कर रही हैं झूठा प्रचार
जब्त गहनों की कीमत तीन लाख 93 हजार 763 रुपये आंकी गयी
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, हकीमपुर की तराली-1 सीमा चौकी पर जवानों ने मोटरसाइकिल से भारत की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध को रोका. उसकी बाइक की जांच करने पर एयर फिल्टर से भूरे रंग के टेप में लिपटे 5.4 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के पांच पैकेट बरामद किये. पूछताछ में छोटू गाजी ने कहा कि उसे ये पैकेट दत्तपाड़ा में मिले थे. ये पैकेट हकीमपुर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने पर उसे 500 रुपये मिलते. पकड़े गये आरोपी और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तेंतुलिया स्थित सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.