पश्चिम बंगाल : ट्रक चालकों की तीन दिवसीय हड़ताल आज से
पश्चिम बंगाल : फेडरेशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि ट्रक व्यापारियों का मुनाफा घटता जा रहा है और पुलिस का अत्याचार बढ़ता जा रहा है.
पश्चिम बंगाल : फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन का आज से तीन दिवसीय हड़ताल आज से शुरु हो गया है. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सजल घोष ने दी. उन्होंने बताया कि तीन दिन एसोसिएशन के ट्रक चालक राज्यभर में चक्का जाम करेंगे.
व्यापारियों और आमलोगों की बढ़ सकती है समस्या
24 अगस्त को हुई बैठक में फेडरेशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि ट्रक व्यापारियों का मुनाफा घटता जा रहा है और पुलिस का अत्याचार बढ़ता जा रहा है. हमने सरकार के सामने सात मांगें रखी है.बता दें कि दुर्गापूजा से पहले ट्रक चालकों की हड़ताल से व्यापारियों और आमलोगों की समस्या बढ़ सकती है.
ट्रक चालकों ने रखी कई मांग
- ओवरलोड पर पाबंदी
- पुलिस और प्रशासनिक उत्पीड़न बंद करना
- सड़क पर ट्रक चालकों से ऑनलाइन मुकदमों के जरिये पैसा वसूली बंद करना
- ट्रकों को 15 साल के बजाय 20 साल तक चलाने की अनुमति देना आदि शामिल
also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का बड़ा बयान, मुझे किया जा रहा है बदनाम