मोटी रकम देने का लालच दे 1.09 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार

मोटी रकम मिलने का लालच देकर एक व्यक्ति से किस्तों में 1.09 करोड़ रुपये का निवेश कराने के बाद सारे रुपये गबन करने के आरोप में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने राहुल ब्रम्हचारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:30 AM

कोलकाता. मोटी रकम मिलने का लालच देकर एक व्यक्ति से किस्तों में 1.09 करोड़ रुपये का निवेश कराने के बाद सारे रुपये गबन करने के आरोप में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने राहुल ब्रम्हचारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 12 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम मिलने का प्रलोभन देकर उनसे एक करोड़ नौ लाख रुपये ले लिये.

इन रुपयों से वह सोने के जेवरात, मकान एवं कार खरीद कर अय्याशी करने लगा.

इधर, पीड़ित को रुपये वापस नहीं मिलने पर उसने आरोपी राहुल से संपर्क किया. रुपये वापस न मिलने पर उसने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर ठगी की राशि को वापस लेने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version