अस्पताल के सामने ही छीना मोबाइल ट्रांसफर कर लिये 1.26 लाख रुपये
सियालदह रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक सरकारी अस्पताल के सामने से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर एक युवक फरार हो गया.
कोलकाता. सियालदह रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक सरकारी अस्पताल के सामने से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर एक युवक फरार हो गया. यही नहीं, घटना के बाद आरोपी ने सॉफ्टवेयर में कारगुजारी कर उस व्यक्ति के मोबाइल फोन से 1.26 लाख रुपये अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. घटना मोचीपाड़ा थानांतर्गत एनआरएस अस्पताल के बाहर की है. इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम शेख चांद बताया गया है. उसे गुरुवार रात सियालदह फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा गया है. शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 15 दिसंबर की शाम एक व्यक्ति एनआरएस अस्पताल के सामने सड़क पर खड़ा था, तभी एक युवक वहां आया और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया. मामले की जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर पुलिस ने शेख चांद नामक आरोपी को चिह्नित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है