अशोकनगर की किशोरी के पेट से निकला 1.7 किलो बाल

उत्तर 24 परगना के अशोकनगर की रीता दास (16) का जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से 1.7 किलोग्राम बाल निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:27 AM

आरजी कर अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

बारासात. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर की रीता दास (16) का जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से 1.7 किलोग्राम बाल निकाला गया. पेट दर्द की शिकायत के बाद आरजी कर अस्पताल में भर्ती इस किशोरी की जांच में पता चला कि उसके पेट में बाल हैं. इसके बाद उसका ऑपरेशन हुआ. छह डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद सफल ऑपरेशन किया.

कुछ दिनों पहले रीता के माता-पिता उसे लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रो विभाग में आये थे. आउटडोर में डॉक्टर को बताया गया कि रीता का पेट फूल रहा है. बार-बार उल्टी हो रही है. भोजन की मात्रा भी कम हो गयी है. डॉक्टर ने दवा दी, लेकिन वह ठीक नहीं हुई. कुछ दिनों बाद रोगी को लेकर परिजन फिर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद किशोरी की एंडोस्कोपी की गयी. रिपोर्ट देख डॉक्टर चकित रह गये. किशोरी के पेट में कुछ सख्त बाल मुड़े और चिपके पाये गये. उसकी मां ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से अपने बाल नोच कर खा रही थी. जैसे-जैसे दिन बीतते गये, समस्या बढ़ती गयी. सारी बातें सुनने के बाद उसे अस्पताल के सर्जरी विभाग में भेजा गया. किशोरी ने सर्जरी विभाग के डॉक्टर को पूरी बात बतायी. फिर डॉक्टरों की टीम ने उसका यह जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया. एक डॉक्टर ने बताया कि यह एक तरह की ट्राइको बैजोर बीमारी है, जो बहुत ही दुर्लभ है. ऐसे रोगी बिना जाने-समझे अपने सिर के बाल नोच कर खाते है.

समस्या है कि बाल पचते नहीं, जो पेट में जमा हो जाते है.. बाद में समस्या शुरू हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version