हुगली. धनियाखाली थाने की पुलिस ने मनसा पूजा के दौरान डीजे बंद कराने गयी टीम के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजे म्यूजिक सिस्टम को भी जब्त कर लिया गया है. सोमवार शाम धनियाखाली थाने को सूचना मिली कि भंडारहाटी-दो ग्राम पंचायत के अंतर्गत धामाइटिकरी गांव में मनसा पूजा के अवसर पर तेज आवाज़ में डीजे बजाया जा रहा है. लाउडस्पीकर के जरिये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी, जिससे आम लोग परेशान हो रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीण पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद थाने से और पुलिस बल को बुलाकर सभी डीजे सेट और माइक को जब्त कर लिया गया.
पुलिस के काम में बाधा डालने, धक्कामुक्की और गाली-गलौज करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है