ट्रेड लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि, मेयर ने किया अनुमोदन
आय बढ़ाने के उद्देश्य से ही निगम ने ट्रेड लाइंसेस फीस पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम लंबे समय से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. इस वजह से निगम फिजूलखर्ची को कम कर आय बढ़ाने पर जोर दे रहा है. आय बढ़ाने के उद्देश्य से ही निगम ने ट्रेड लाइंसेस फीस पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. फीस में बढ़ोतरी किये जाने के लिए निगम के लाइसेंस विभाग द्वारा मेयर फिरहाद हकीम को प्रस्ताव दिया गया था. विभाग के इस प्रस्ताव पर हाल में ही मेयर ने सहमति जतायी है. जानकारी के अनुसार, अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल से नये दर पर लाइसेंस फीस की वसूली की जायेगी. निगम के आला अधिकारी ने बताया कि, निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में राजस्व वसूली पर जोर देने की जरूरत है. निगम के लिए लाइसेंस फीस राजस्व वसूली का एक बड़ा माध्यम है. कोलकाता में हाल के दिनों में व्यवसाय भी बढ़ा है. इस वजह से ट्रेड लाइसेंस फीस पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. अधिकारी ने बताया कि निगम महानगर में 242 तरह के व्यवसाय के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करता है. इनमें से अधिकांश की ट्रेड लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी की गयी है. वहीं, कुछ छोटे व्यवसायी की लाइसेंस फीस घटायी भी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है