10 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें फरवरी तक रद्द
उत्तर भारत होकर आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण घंटों देरी से हावड़ा और सियालदह पहुंच रही हैं.
एतहियात के तौर पर पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी ट्रेनों को रद्द करने का लिया फैसला कोलकाता. सर्दियां शुरू होते ही कोहरे का कहर दिखने लगा है. उत्तर भारत होकर आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण घंटों देरी से हावड़ा और सियालदह पहुंच रही हैं. इसे देखते हुए पूर्व रेलवे ने अपनी 10 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से फरवरी तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें मुख्य रूप से 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 22198 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस और 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस हैं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 4, 7, 11, 14, 18, 21,25 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसंबर, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी और एक मार्च को रद्द रहेगी. 22198 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10 जनवरी को रद्द रहेगी. 22197 कोलकाता- झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 8, 15, 22, 29 दिसंबर और 5, 12 जनवरी को रद्द रहेगी. 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी को रद्द रहेगी. 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24, 31 दिसंबर, 7, 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी को रद्द रहेगी. 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 दिसंबर, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी को रद्द रहेगी. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी 1,4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 फरवरी को रद्द रहेगी. आंशिक रद्द : 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (6, 13, 20, 27 दिसंबर और 3, 10 जनवरी को) आगरा और मथुरा के बीच रद्द रहेगी. जबकि 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (2, 9, 16, 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी को) शुरू आगरा से मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है