16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह मंडल की 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

जबलपुर डिवीजन में निर्माण कार्य की तैयारी

कोलकाता. पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर डिवीजन के कांती मुरवारा-बीना जंक्शन सेक्शन में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण सेक्शन में ट्रेन परिचालन रद्द करने का फैसला किया है. जबलपुर डिवीजन में लाइन निर्माण कार्य के कारण 26 अगस्त से 9 सितंबर तक दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. निर्धारित अवधि के दौरान जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कई जोनों की ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व रेलवे की भी 10 ट्रेनों का जहां रद्द किया गया है, वहीं दर्जनों मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रद्द की गयीं ट्रेनों में 19608 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (26 अगस्त और 2,9 सितंबर), 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक (29 अगस्त और 5,12 सितंबर), 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (3,9 सितंबर), 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (5,7 सितंबर), 19413 अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (4,11 सितंबर), 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (7, 14 सितंबर) , 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (5,12 सितंबर), 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (7, 14 सितंबर), 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस (9 सितंबर) और 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस (11 सितंबर) रद्द रहेगी. 26 अगस्त और दो सितंबर को रवाना होने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस को, 28 अगस्त को रवाना होने वाली 13026 भोपाल – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 28 अगस्त को रवाना होने वाली 13026 भोपाल – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रवाना होने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस, 10,12 सितंबर को रवाना होने वाली 22911 इंदौर – हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस और 29, 31 अगस्त, 2, 9, 12 सितंबर को रवाना होने वाली 22912 हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें