सागर दत्त मेडिकल कॉलेज से 10 छात्र हुए निलंबित

कमरहट्टी स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई काउंसिल की बैठक में हमले व तोड़फोड़ के आरोप में 10 छात्रों को कॉलेज से भी निलंबित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 1:17 AM

हमला व तोड़फोड़ करने का लगा है आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर

कमरहट्टी स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई काउंसिल की बैठक में हमले व तोड़फोड़ के आरोप में 10 छात्रों को कॉलेज से भी निलंबित कर दिया गया. पांच सितंबर को कॉलेज काउंसिल की बैठक के दौरान हमले की घटना हुई थी, जिसमें 15 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. 10 के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

शेष पांच प्रशिक्षु हैं, उन्हें कॉलेज से निलंबित करने के लिए स्वास्थ्य भवन की अनुमति की आवश्यकता है. इसलिए कॉलेज अधिकारियों की ओर से पिछले शनिवार को पत्र भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें भी कॉलेज से निलंबित किया जा सकता है. कॉलेज के प्रिंसिपल पार्थ प्रतीम प्रधान ने कहा कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है. नोटिस में न सिर्फ पांच सितंबर को कॉलेज काउंसिल की बैठक पर हुए हमले का जिक्र है, बल्कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पहले की कुछ घटनाओं का भी जिक्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version